Palpara More, Krishnagar, Nadia, West Bengal
kpsnadia@gmail.com
7407015551 / 7407028080 / 8001110006

Krishnagar Public School

An ISO 9001: 2015 Certified Organization
Affiliated to CBSE, Senior Secondary Level | CBSE Affiliation No 2430223
(A NCDTE Trust Initiative)

HINDI DIWAS Event

kps

14th
Sep
2020

HINDI DIWAS

हिंदी हमरी शान हैं, देश का अभिमान है

हिंदी दिवस की शुरूआत वर्ष 1949 में हुई थी ।  14 सितम्बर को भारत के संविधान में हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया । इस भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत की जाने लगी । 14 सितम्बर 1949 को भारत में गणराज्य के राष्ट्रीय भाषा के रूप में  हिंदी भाषा को अपनाया गया था हालांकि इसे 1952 में राष्ट्रीय भाषा के रूप में उपयोग करने की स्वीकृति मिली ।

इस दिवस को मनाने हेतु कक्षा 1 से 12 तक विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया । के.पी.एस. विद्यालय के  विद्यार्थीयों ने कोरोना महामारी के इस आपातकाल में भी हिंदी दिवस मनाने का उत्साह और होंसले को बनाएँ रख कर एवं विद्यालय में न आ सकने के कारण से ,इसे वर्चुअल माध्यम से मनाया । कक्षा  1 से  8 तक के विद्यार्थीयों ने विभिन्न क्रियाकलापों के विडियो बनाकर वाट्स एप  के माध्यम से प्रस्तुत किए। एवं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थीयों के द्वारा वाद - विवाद की प्रतीयोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था  "आधिकारिक भाषा राष्ट्रीय भाषा के रूप में हिंदी भाषा का घटता मान" 

उपरोक्त सभी क्रियाकलापों में सभी प्रतियोगी विद्यार्थीयों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया ।हिंदी दिवस हमारी राष्ट्रीय भाषा के साथ-साथ हमारी संस्कृति पर ज़ोर देने का एक महत्वपूर्ण विकल्प है ।हिंदी भाषा को बहुत तेज़ी से विदेशी भाषा के सामने गिरावट का सामना करना पड़ रहा है । हिंदी भाषा हमारी संस्कृतिकी धरोहर है और इसके मान एवं गौरव को राष्ट्रीय भाषा के रूप में इसके महत्व को समझने के लिए हिंदी दिवस मनाने का कार्यक्रम महत्वपूर्ण है । हिंदी दिवस इस भाषा के महत्व को समझने और जानने का अवसर प्रदान करता है ।सभी को हिंदी दिवस महान उत्साह के साथ मनाना चाहिए ।

Have a Questions?

Palpara More, Krishnagar, Nadia, West Bengal
7407015551 / 7407028080 / 8001110006
kpsnadia@gmail.com

Connect with us

Copyright ©2024 All rights reserved | Powered by Trizend Software